डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में आरोहण शीर्षक पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम का उद्देश्य युवा जागरण, समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण के लिए साहित्य और कविता के माध्यम से जनचेतना का प्रसार करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी, माननीय कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय होंगे।
अध्यक्षता माननीय डा. विनय पाठक जी, माननीय कुलपति, थावे विद्यापीठ, गोपालगंज (बिहार) करेंगे। इस दौरान श्री रामेश्वर वैष्णव जी (प्रख्यात हास्य व्यंग्य), श्री मीर अली मीर जी (प्रख्यात गीतकार व कवि), डा. राघवेन्द्र दुबे जी (वरिष्ठ साहित्यकार), श्री राजेंद्र मौर्य जी (हास्य व्यंग्य), श्रीमती रश्मि गुप्ता जी (श्रृंगार व संस्कृति), श्री संजय कबीर शर्मा जी (प्रख्यात ओज कवि), डा. बृजेश सिंह जी (राष्ट्रकवि) और श्री कृष्णा कुमार भारतीय जी (हास्य कवि) अपनी गरिमामयी प्रस्तुति देंगे।