राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन डी. एल. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में
राष्ट्रीय सेवा योजना, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ तथा छ.ग. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन डी. एल. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में किया गया।
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर एवं नियमित गतिविधियों के संचालन, तथा यूनिसेफ द्वारा संचालित “सुरक्षित पारा–सुरक्षित लइकामन 3.0” कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीता बाजपेयी (राज्य संपर्क अधिकारी, रा. से. यो.)
,श्री अभिषेक त्रिपाठी (सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ, यूनिसेफ छत्तीसगढ़)
,डॉ. मनोज सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक, रा. से. यो.)
उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में
बिलासपुर एवं गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की जिला संगठक श्रीमती कांति अंचल,
कोरबा जिले के जिला संगठक श्री वाई. के. तिवारी,
मुंगेली जिले के जिला संगठक श्री एन. के. पुरले
कि उपस्थिति रहीं।
साथ ही महाविद्यालय की चेयरमैन श्रीमती निशा बसंत शर्मा, प्राचार्य डॉ. प्रताप पाण्डेय, तथा सी.ई.ओ. श्री राकेश दीक्षित की भी गरिमामय उपस्थिति रहीं,इसके अलावा इसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आयोजन का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात् अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया साथ ही महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल,श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया l
तदुपरांत टेक्निकल सेशन में श्री अभिषेक त्रिपाठी द्वारा सुरक्षित पारा–सुरक्षित लइकामन 3.0 तथा यूनिसेफ से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. नीता बाजपेयी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों, विशेष शिविर के संचालन, एवं कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।कार्यक्रम में “एक पेड़–माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया, जिसे डॉ. नीता बाजपेयी द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी शेख आफरीदी (बालक वर्ग),हिमानी तिवारी (बालिका वर्ग)
सहभागी रही